सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह
*अरुण, उदय से प्राथमिक कक्षा के बच्चो एवम उनकी माताओं ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग*
अनूपपुर
अनूपपुर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर मांध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह का कार्यक्रम। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल रौतेल केबिनेट मंत्री दर्जा कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद श्रीमती रेणु सोनी , श्रीमती संध्या राय ने की विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र सिंह , राम शिरोमणि शर्मा, आर एस मिश्रा चचाई, विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती रमा मिश्रा के साथ विद्यालय की अध्यक्ष पुष्पेंद्र सोनी ,व्यवस्थापक आदर्श दुबे ,एवम विद्यालय के प्राचार्य सतीश सिंह प्रधान अध्यापक नियानंद जी की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संगीतमय वन्दना के साथ किया गया। शिशु वाटिका का बारह शैक्षिक विषयो का प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शन किया गया साथ ही माताओं के द्वारा नृत्य ,भजन गायन ,मेंहदी प्रतियोगिता, राम कोशिल्या, कृष्ण यशोदा, लवकुश सीता की झांकी, कंचा प्रतियोगिता एवम साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । प्रथम, दुतीय,तृतीय स्थान पर आने वाले भैया बहनों के साथ माताओं को पुरुस्कृत किया गया ,विद्यालय द्वारा आए हुए सभी जनो के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था विद्यालय द्वारा की गई । शिशु वाटिका प्रभारी उत्तरा सिंह दीदी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ,शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ , कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य संतोष शुक्ला किया।