खेत मे मिला युवक का शव, शरीर मे चोट के निशान, लोगो ने जताई हत्या की आशंका
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचखुरा और खमरौध के मध्य खेत में स्थानीय युवक का शव पाया गया। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ की गई। ग्राम पचखुरा निवासी गोरेलाल अगरिया पिता छोटी (37) का शव खमरौध तथा पचखुरा गांव के बीच खेत में मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर मामले की सूचना कोतमा पुलिस को दी गई जहां कोतमा थाना प्रभारी के सहित पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी के द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर डाक स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जांच प्रारंभ की गई। मृतक के शरीर में गले पर चोट के निशान पाए गए है। वह आदतन शराबी था। मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि वह अकेले ही घर पर रहता था। शाम को वह घर से निकला था। उसका शव खेतों के समीप पाया गया है। जिस स्थान पर शव पाया गया है वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही कई घर स्थित हैं, लेकिन घटना के संबंध में समीप स्थित घर के लोगों को भी कोई शोर शराबा सुनाई दिया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद उसे यहां लाकर के फेंका गया है।