करोड़ो की लागत से बन रहे सड़क की नगरीय प्रशासन की टीम ने की जाँच
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के नगर पालिका बिजुरी में कायाकल्प योजना के तहत बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए शहडोल जेडी कार्यालय से टीम पहुंची। टीम ने मोबाइल मटेरियल टेस्टिंग लैब से सड़क निर्माण में उपयोग की गई निर्माण सामग्री की जांच की।
जानकारी के अनुसार लगभग सड़क का निर्माण 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य लगभग 10 दिनों पूर्व ठेकेदार ने शुरू किया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क के गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत नगरीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।
जिसके बाद शहडोल जेडी कार्यालय से मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल मटेरियल टेस्टिंग लैब से सड़क की गुणवत्ता जांच की।