खुले में मांस, मछली के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने प्रशासन ने आरंभ की कार्यवाही
अनूपपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री के जारी आदेश के परिपालन में जिले में खुले में मांस, मछली के विक्रय तथा ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाहियां प्रारम्भ की गई हैं। जिले के चारों अनुभाग क्षेत्रों में प्रशासन एवं पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज भ्रमण कर खुले में मांस, मछली आदि के विक्रय करने वालों को सोमवार तक दिशानिर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के पालन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा मांस विक्रेताओं को खाद्य लाईसेंस एवं खाद्य पंजीयन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कहा गया कि निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, अन्यथा सोमवार से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।