कोतवाली चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आई सड़क, आम जन परेशान
अनूपपुर
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर के कोतवाली चौक से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग में इन दिनों स्थानीय दुकानदारों के द्वारा हद पार कर दी गई है देखा जा रहा कि दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का आधा सामान बाहर निकालकर सड़क में रख देते है आमने सामने से अतिक्रमण होने के बाद स्टेशन पहुंच मार्ग सड़क नही बल्कि सिकुडकर पगडंडी में तब्दील हो गई है। बता दें कि अनूपपुर रेल्वे जंक्शन होने के साथ लगभग 2 वर्ष से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण यह मार्ग 2 टुकड़ों में बंटे नगर के लिए मुख्य मार्ग का काम कर रही है। जो इन व्यवसाइयों के मनमानीपूर्ण रवैया के कारण उक्त मार्ग से आमजन के निकलना मुश्किल हो गया है। जंहा एक ओर जाम लगने की स्थिति में दूर दराज से आये यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है जिसे लेकर लोग परेशान देखे जाते है वही दूसरी ओर बाहर रखे सामानों में वाहनों के छू जाने की स्थिति में विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। इतना ही नही उन्ही दुकानदारों के द्वारा फिर बाहर से आये यात्रियों से गुंडई पूर्वक मनमानी राशि वसूल किये जाने का काम किया जाता है। जिसे लेकर लोगों को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय में अगर स्थानीय पुलिस के साथ यातायात पुलिस की बात करें तो अव्यवस्था को दूर कर पाने में नाकामयाब देखे जा रहे हैं। जिस व्यवस्था को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सहित स्थानीय पुलिस बल के साथ नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों जो असहाय बनकर देखने के लिये मजबूर है। पूरे मामले की पीड़ा स्वयं सहने के बाद कार्यवाही नहीं कर पा रहे कि दुकानदारों का सामान दुकान के अंदर व्यवस्थित कराकर यातायात को सुचारू रूप से चल सके। बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारे जाने हेतु जिले भर के लोगों ने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनंत सिंह धुर्वे से मांग किए हैं कि उक्त मार्गों को व्यवस्थित कराये जाने हेतु संयुक्त रूप से टीम गठित कर समझाइए देते हुए या कड़ी कार्यवाही कर मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन को खाली कराए जाने का काम तत्काल किया जाए ताकि आमजन को हो रही असुविधाओं का सामना न करना पड़े।