तीसरी बार विधायक का मिला ताज, हुआ जोरदार स्वागत, माँ नर्मदा से लिया आशीर्वाद
*नगर में रैली निकाल जनता जनार्दन का किया आभार प्रगट, आश्रमो में पहुंच संतो को टेका माथा*
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शहडोल संभाग में केवल अनूपपुर जिले की एकमात्र सीट पुष्पराजगढ़ को जीत हासिल कराने में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को तीसरी बार ताज पहन कर पहुंचे मां नर्मदा के द्वार।
फुंदेलाल सिंह मार्को अपने पूरे परिवार के साथ तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने मां नर्मदा मंदिर पहुंच उद्गम स्थल पर पूजन किया , आरती उतारी , मां नर्मदा दर्शन किया और अपने पूरे समर्थकों के साथ परिक्रमा करते हुए ग्यारहरुद्र में अभिषेक करने के बाद उपस्थित जन समूह को जीत की बधाई दी । उसके बाद लोग नगर रैली निकाल ढोल नगाड़ों के बीच नाचते हुए नर्मदा मैया का जयकारा लगाते हुए तथा विधायक फुंदेलाल जिंदावाद नारे लगाते हुए आगे चल रहे थे एवम विधायक वाहन पर सवार खड़े खड़े सभी मतदाताओं को आभार प्रदर्शित करते आगे बढ़ रहे थे । अमरकंटक पहुंचते ही सर्वप्रथम कल्याण सेवा आश्रम पहुंच संतो को माथा टेका और जीत पर खुशीया प्रगट कर आशीर्वाद लिया फिर नर्मदा मंदिर पहुंच नर्मदा मंदिर पुजारियों ने नर्मदा उद्गम में पूजन कराया फिर नर्मदा मंदिर में दर्शन । नगर भ्रमण के दौरान रैली से निकल कर शांति कुटी पहुंच महंत रामभुषण दास जी को मत्था टेका , श्रीमहंत ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया और बधाई प्रेषित की । रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बर्फानी आश्रम पहुंच समाप्त की । बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी से भेंट कर लिया जीत का आशीर्वाद और आश्रम में ही सभी कार्यकर्ताओं को भोजन करवाया गया।
पुष्पराजगढ़ विधानसभा में को लेकर लोगो में भ्रांतियां थी की दो बार के बाद तीसरी बार कोई विजय नही हुआ , लेकिन दूसरी बार विधायक रहे फुंदेलाल सिंह मार्को ने उन भ्रांतियों को तोड़ते हुए तीसरी बार कांग्रेस सीट से विजयश्री का रास्ता अख्तियार किया।
पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी , पुत्र , पुत्रवधू , नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम , संतोष पांडे , श्याम लाल सेन , वीरु तंबोली , अशोक पांडे , छत्रपाल सिंह , शक्ति शरण पांडेय , जोहान लाल चंद्रवंशी , देवानंद खत्री , चुन्नू जैन , धनंजय तिवारी , लक्ष्मीचंद जैन , मनोज जैन , लखन झारिया , राजेश नागवंसी , विनायक द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ रहे।