अनुकंपा नियुक्ति के लिए 8 वर्षों से भटक रहा पीड़ित परिवार, नौकरी दिलाने 2 लाख की कर रहे हैं मांग
*रोजगार न मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंचा पीड़ित परिवार*
अनूपपुर जिले के जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जिसे कि मिनी रत्न और महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है और वह कोयले के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाने का दावा करती है उसके साथ में एसईसीएल सामुदायिक विकास के हर क्षेत्र में काम करके ढिंढोरा पीटने में पीछे नहीं रहती लेकिन इसकी हकीकत में जब जाएंगे तो हकीकत कुछ और ही है ऐसा ही एक मामला एसईसीएल के अंतर्गत संचालित जमुना कोतमा क्षेत्र का है जहां पर की पिछले 8 वर्षों से कालरी कर्मचारी का परिवार उसकी मृत्यु के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है उस पीड़ित परिवार से कालरी के अधिकारी अनुकंपा नियुक्ति देने के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं जिसे वह गरीब परिवार पूरा करने में असहाय है जिसके कारण उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है ज्ञात होकी स्वर्गीय राम प्रताप साहू उम्र 50 वर्ष निवासी श्रमिक नगर जिला अनूपपुर जोकी एसईसीएल गोविंदा क्षेत्र में कर्मचारी थे जिनकी मृत्यु दिनांक 24 जुलाई2015 को हो गई थी तब से लेकर आज तक मृतक राम प्रताप साहू का पुत्र विनोद कुमार साहू अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है जबकि सारे दस्तावेज वह घर परिवार का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जमा कर दिया गया है लेकिन आज दिनांक तक उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है उसका परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है एवं दाने-दाने को मोहताज है
*अरविंद राय रोजगार के बदले मांगे 2 लाख*
पीड़ित विनोद कुमार साहू ने बताया कि पहले तो मुझे दस्तावेज मांगे गए और जब मैं दस्तावेज जमा कर दिया तब वहां पर पदस्थ पर्सनल मैनेजर अरविंद राय ने मुझे 2 लाख की मांग की और कहा कि जब तक 2 लाख नहीं दोगे तब तक तुम्हारी नौकरी नहीं लगेगी चाहे तुम कहीं भी चले जाओ उस दौरान मेरी मां और बहन वहां पर मौजूद थी मैं मजदूरी करके अपने वह अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं मेरी पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है मैं पिछले 8 वर्षों से जीएम ऑफिस के चक्कर काट कर परेशान हूं पीड़ित विनोद कुमार साहू ने क्षेत्र के महाप्रबंधक एस ई सीएल के सीएमडी डायरेक्ट पर्सनल विजिलेंस विभाग कोल इंडिया के सचिव व कोल इंडिया के मंत्री से मांग किया है कि मुझ गरीब को अनुकंपा नियुक्ति दिलाया जाने की कृपा किया जाए साथ ही जो अधिकारी पैसों की मांग कर रहे हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही किया जाए ताकि मेरा परिवार जीवन भरण पोषण कर सके
*इनका कहना है*
मैं अभी फील्ड में हूं और एक-एक व्यक्ति का मुझे याद नहीं रहता है विनोद कुमार साहू को आप बोल दीजिए की पर्सनल विभाग से संपर्क कर ले और मुझे आकर स्वयं मिले इसकी क्या समस्या है उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा
*हरजीत सिंह मदान महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र*
विनोद कुमार साहू को कार्यालय भेजिए मैं दिखवा लेता हूं लेकिन जब विनोद कुमार साहू कार्यालय पहुंचा तो साहब ने फोन ही नहीं उठाया
*अजीत तोमर एपीएम जमुना कोतमा*