जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, 5 आरोपियों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज

जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, 5 आरोपियों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। खेत में मेढ़ निर्माण करने से मना करने पर रंजिश के तहत मारपीट की। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरअसल लकी नापित पिता राम मनोहर नापित उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम निगवानी ने बताया की ग्राम निगवानी का रहने वाला हूँ। ग्राम निगवानी में निगवानी सिलपुर रोड में हॉस्टल के पास मेरा खलिहान है। मेरे पश्चिम तरफ गोकुल नापित का खलिहान है। गोकुल नापित का खलिहान मेरे खलिहान से ढाल पर है। बरसात होने के कारण गोकुल अपने खलिहान तरफ से मिट्टी डाल कर मेढ़ बना रहे थे। जिस पर पिता ने मना किया था। गोकुल के पिता का कहना था की मेढ़ बंदी करने से मेरे खलिहान की धान खराब हो जाएगी।

इसी रंजिश को लेकर भाई संदीप को जान से मार डालने की नियत से गोकुल नापित हांथ मे लकड़ी का बेट लगी लोहे की फरसी लेकर विष्णु नापित के घर के सामने सिर में एक फरसी मार दिया। एक फरसी लाला नापित भाई संदीप को मारा, जो बाए कान में लगा। भाई संदीप के चिल्लाने की आवाज पर मैं और पिता राम मनोहर मां गीता दौड़ कर गई और पूछा काहे मार रहे हो।

इतना कहने पर लाला नापित एक लाठी मुझे मारा। जो दाहिने हाथ मे लगा। अमित नापित ने एक लाठी मारा जो बाए साइड पीछे तरफ कंधा मे लगा। भोलू नापित एक लाठी मारा जो बाये हांथ की अंगूली मे लगा। मां गीता पर मुकेश नापित लोहे की टंगिया के पासा से सिर में मारा। जिससे मां गिर गई। पिता राम मनोहर को गोकुल ने सिर में फरसी से मारा सभी लोग जान से मार डालने की नियत से मारपीट किए। पुलिस ने मारपीट करने वाले गोकुल नापित पिता खिलावन नापित, मुकेश नापित पिता खिलावन नापित, लाला नापित पिता खिलावन नापित, भोलू नापित पिता गोकुल नापित ग्राम निगवानी, अमित नापित पिता लाला नापित ग्राम निगवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget