3.6 लाख की चोरी के 7 मोटरसाइकिल बरामद, तीन चोर हुए गिरफ्तार
अनूपपुर
14 दिसंबर 2023 गंगाराम कोल पिता शुक्ला कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम केल्होरी थाना चचाई जिला अनूपपुर थाना आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई की 13 दिसंबर 2023 को शामं 06 बजे अपनी मोटर सायकिल एम.पी. 65 एम ई 6245 सी टी 100 बजाज कंपनी की सब्जी मंडी अनूपपुर में खड़ी करके सब्जी खरीदने चले जाना तथा वापस आने पर मोटर सायकिल को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके ले गया। अप क्रं 611/23 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही थी। विवेचना दौरान संदेह के आधार पर संदेही जावेद खान उर्फ जादे पिता मो. हसन उर्फ सप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक फुनगा थाना भालूमाड़ा एवं विसम्भर उर्फ गुलाब पवार पिता नत्था सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर व कृष्णा कुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर को अभिरक्षा में लेकर विधिवत पूछताछ किया गया तो पूंछताछ पर आरोपी जावेद खान उर्फ जावे पिता मो. हसन उर्फ सप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक फुनगा थाना भालूमाड़ा ने उक्त मोटरसाइकिल को सब्जी मंडी अनूपपुर से चोरी करना स्वीकार किया। अन्य प्रकरणो के संबंध में भी विधिवत पूंछताछ किया गया तो आरोपी द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2023 को होंडा कंपनी की ड्रीम मोटरसाइकिल दिनांक 06 जून 2023 को पी आर टी कालेज अनूपपुर के पीछे से एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल एवं बेलगहना छत्तीसगढ़ से एक मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स ईको मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी विसम्भर उर्फ गुलाब पवार पिता नत्था सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर व कृष्णा कुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर से 03 मोटरसाइकिल जो थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र के बाहर से चोरी करके रखे थे आरोपीगणो के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त आरोपीगणो से कुल 07 नग मो.सा कीमती करीबन 3 लाख 60 हजार रुपये की मोटरसाइकिल जप्त की जाकर कार्यवाही की गई है।