2 दिन से लापता अधेड़ का शव कुँए में उतराते मिली, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सकरा के वार्ड नंबर 01 डोंगरीटोला में अधेड़ का शव उसी के बाड़ी में बने हुए कुआं में दो दिन बाद पुलिस ने बरामद किया मृतक के शव का पंचनामा,स्थल निरीक्षण कर कोतवाली निरीक्षक एवं पुलिस द्वारा देर रात होने पर मृतक के शव को जिला अस्पताल अनूपपुर में के शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में रखा कर सोमवार की सुबह ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सकरा के वार्ड नंबर एक डोंगरीटोला निवासी 43 वर्षीय प्रधान सिंह पिता स्व. सुखसेन सिंह 08 दिसंबर की रात घर से खाना-पीना खाने बाद ग्राम पंचायत सकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरा में चल रहे बाउंड्रीबाल निर्माण में चौकीदारी के लिए निकला रहा जो दो दिनों से घर वापस न आने पर परिजनों एवं पड़ोसियों द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही थी तभी 10 दिसंबर की शाम मृतक के बाड़ी में स्थित कुआं जिसके पानी का उपयोग पड़ोस के महेंद्र सिंह पिता राजन सिंह भी करते हैं की पत्नी रूपा सिंह नहाने के लिए पानी निकालने गई तब उसने कुआ के अंदर प्रधान सिंह को मृत स्थिति में पानी में उतराता देखकर घबरा कर अड़ोस-पड़ोस के लोगों को बताते हुए ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया स्थल देखने बाद सरपंच द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दिये जाने पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा,सहायक उप निरीक्षक सुखीनंद यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों एवं ग्रामीण की मदद से मृतक के शव को कुआ से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा,परिजनों एवं गवाहों के बयान लेते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वहां से देर रात मृतक के शव को सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल अनूपपुर के शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाया गया। सोमवार की सुबह पुलिस के द्वारा ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है, मृतक के खाने-पीने बाद चौकीदारी के लिए जाने के बाद वह कुआं में कैसे गिरा का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है।