212 किलो गांजा कीमत 21 लाख फार्च्यूनर गाड़ी सहित जप्त, एक आरोपी फरार, एक गिरफ्तार

 212 किलो गांजा कीमत 21 लाख फार्च्यूनर गाड़ी सहित जप्त, एक आरोपी फरार, एक गिरफ्तार

*एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला हुआ पंजीबद्ध, 


अनूपपुर

16 दिसंबर 2023 को थाने का शासकीय वाहन कस्बा देहात भ्रमण हेतु रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के न्यू स्टेला मेरी स्कूल के पास लहरपुर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पेन्ड्रा गोरेला छत्तीसगढ़ की तरफ से एक सफेद कलर की फार्च्यूनर गाडी क्र. सी.जी. 04 जे सी 1593 में दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड किये है सूचना पर पेन्ड्रा अनूपपुर मुख्य मार्ग ग्राम धनगवा बस स्टैण्ड के पास नाकाबंदी कर वाहन चेक कर रहे थे  रात्रि 02 बजे पेन्ड्रा तरफ से आ रही सफेद रंग की फार्च्यूनर वाहन क्र. सी.जी.04 जे.सी. 1593 को घेराबंदी कर रोका गया तो चालक द्वारा गाडी को रोका उसी समय गाडी के बगल की सीट में बैठा एक व्यक्ति गाडी का गेट खोलकर रोड किनारे झाडियों तरफ भाग गया, दौडाने पर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा फार्च्यूनर गाडी का चालक को घेरा बंदी कर पकडा गया वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र राय पिता भागदेव राय उम्र 30 वर्ष निवासी रनदहा थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार का होना बताया एवं भागा हुआ व्यक्ति का नाम रावन सिंह गोंड निवासी शहडोल का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से 11 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरे अवैध मादक पदार्थ गाँजा 2 क्विंटल 12 किलो 200 ग्राम कुल कीमती 21 लाख 22 हजार रूपये व फार्च्यूनर वाहन क्र. सी.जी.04 जे.सी. 1593 कीमती करीब 15 लाख रूपये को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस जप्त मादक पदार्थ गांजा का वैधानिक कार्यवाही कर थाना जैतहरी मे अप.क्र. 521/2023 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहाँ आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget