नए कवियों की 2 कविताएं ‘नवांकुर’ नामक पुस्तक में होगी प्रकाशित, होंगे पुरस्कृत- गिरीश पटेल

नए कवियों की 2 कविताएं ‘नवांकुर’ नामक पुस्तक में होगी प्रकाशित, होंगे पुरस्कृत- गिरीश पटेल


अनूपपुर

आदरणीय मित्रों, हमारे इस शीर्षक के तहत नए काव्य साधकों की कविताएँ फ़ेसबुक में न केवल प्रकाशित की जाएँगीं बल्कि उनका वाचन भी हमारे द्वारा किया जाएगा । प्रत्येक साधक की 2 कविताओं का वाचन होगा। जब पर्याप्त रचनाओं का प्रकाशन और वाचन हो जाएगा तब कविताओं को ' नवांकुर' नामक पुस्तिका में संकलन कर प्रकाशित किया जाएगा । इन प्रकाशित रचाओं में से सबसे अच्छी रचना को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसमें भाग लेने के लिए नए कवि उन्हें ही माना जाएगा जिनकी उम्र ४५ वर्ष से कम हो तथा जिन्हें रचना करते हुए ज़्यादा समय न बीता हो । प्रत्येक कवि को अपना जीवनवृतांत (बायोडेटा) के साथ दो रचनाएँ नीचे दिए मेल एड्रेस पर भेजनी होंगी।

girishchandra.patel4@gmail.com

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget