मोबाइल शॉप में चोरी, अपराध चरम पर, टीआई के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, जिम्मेदार मौन
*जुआँ, सट्टा, कबाड़, रेत, शराब का चलता है अवैध कारोबार, अपराध में अंकुश लगाने में नाकाम*
अनुपपुर
अनूपपुर जिले के कोलांचल क्षेत्र बिजुरी थाना के अंतर्गत वर्षो से चोरियों का सिलसिला जारी है। थाना प्रभारी राजेश उइके की लचर व्यवस्था के कारण क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। जुआँ, सट्टा, कबाड़, शराब, चोरी, रेत उत्तखनन व परिवहन खुले आम दिन दहाड़े पनप रहा है। थाना प्रभारी व उनकी टीम पूरी तरह सुस्त दिखाई दे रही हैं। हाथ मे हाथ धरकर बैठी है। मानो ऐसा लगता हैं कि अपराधियों को खुली छूट दे दी गई हैं। बिजुरी शहर के सूत्र बताते हैं एवं जनचर्चा हैं कि बिजुरी थाना प्रभारी कई वर्षों से अंगद की तरह पैर जमाये बैठे हैं। थाना प्रभारी के इनके कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। आचार संहिता में 12 बजे तक मेला लगता था। रेत वाले मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे थाना प्रभारी रेत वाले प्रत्येक गाड़ी से 2 हजार लेने की दो लोगो के बीच बात चल रही थी। बिजुरी थाना क्षेत्र में सैकड़ो चोरियां हो चुकी हैं मगर कुछ मामलों को छोड़कर बाकी मामलों में आज तक चोरो को पुलिस नही पकड़ पाई हैं। ऐसा लगता हैं कि चोर के हाथ कानून के हाथ लंबे हो गए है। दिन दहाड़े रात के अंधेरे में अपराध फल फूल रहा है। जुआँ, सट्टा, कबाड़, शराब मामले में नए नए युवकों की जिंदगी व उनके घर बर्बाद हो रहे हैं।
अनूपपुर जिले के बिजुरी के हनुमान मन्दिर चौक मुख्य बाजार के मुन्ना मोबाईल शॉप में हुई लाखों की चोरी बीती रात करीब 2 बजे चोर द्वारा चोरी को दिया गया अंजाम, शॉप में रखें कीमती करीब दस नग मोबाइल सहित लाखो के मोबाइल एसेसीरीज लेकर एक चोर हुआ फरार एक चोर को लोगो ने धर दबोचा, पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंच बिजुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मध्य रात्री 2.00 बजे करीब दुकान के मालिक को दुकान का कर्मचारी सत्यम फोन से बताया कि मोबाईल दुकान में चोर घुसे है जिस पर दुकान खोलकर देखा जाने पर दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था दुकान के ऊपर की टीना शीट एवं पीओपी टूटी हुई थी जब दुकानदार ने सामान चेक किया तो दुकान मे रखे एक नग रीयल मी-11 प्रो प्लस कंपनी का एंड्रायड मोबाईल जिसकी कीमती 30000 रुपये एवं VIVO Y-56 का एक एंड्रायड मोबाईल जिसका खाली डिब्बा पडा था जिस मोबाईल कीमती 19000 रुपये बताई गई व अन्य कंपनी के मोबाईल करीब 8 नग डिब्बा सहित एवं दुकान का लेपटाप टुटा हुआ था जिससे मोबाईल डिटेल्स की जानकारी नही मिल पा रही है एसेसिरीज आईटम में पावर बैंक 20 नग, स्मार्ट वच 20 नग, निक बेंड 15 नग, स्मार्ट वाच सेमसंग कंपनी की 3 नग चार्जर सेमसंग कंपनी का 15 नग, एमआई कंपनी का ईयर फोन 15 नग, ओपो कंपनी का बट्स 5 नग, आई फोन चार्जर 10 नग नहीं है कोई अज्ञात चोर रात्री में दुकान की शीट तोड कर एवं पीओपी तोडकर दुकान के अन्दर घुसकर मोबाईल एवं एसेसिरीज सामान कुल कीमती करीब 250000 रुपये का चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर चोर के खिलाफ अपराध धारा 457, 380 ताहि के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.