अध्यक्ष ने नगरपालिका के कर्मचारियों लेट आने पर किया अनुपस्थित, 1 दिन का कटेगा वेतन

अध्यक्ष ने नगरपालिका के कर्मचारियों लेट आने पर किया अनुपस्थित, 1 दिन का कटेगा वेतन


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के नगर पालिका कोतमा क्षेत्र में रहने वाले आमजनों के बीच में कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि नगर पालिका परिषद में सुबह 11:00 बजे के पहले कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। कई बार आमजन जब अपने मकान, नल का टैक्स जमा करने या किसी अन्य काम को लेकर पहुंचते हैं तो वहां कर्मचारी नदारत मिलते हैं। लगातार इस तरह की जानकारी जब सामने आ रही थी। इस मामले की पड़ताल मीडिया की टीम ने नगरपालिका कोतमा खुद जाकर सुबह 10. 45 बजे जांच पड़ताल की तो वहां केवल चौकीदार के रूप में एक महिला कर्मचारी उपस्थित पाई गई, जिससे जब पूछा गया कि अभी तक किसी भी विभाग के कोई कर्मचारी आए हैं क्या, तो उसने बताया कि 11:00 बजे के बाद ही कर्मचारी आते हैं प्रतिनिधि के द्वारा पूछा गया कार्यालय का समय कितने बजे का है तब महिला कर्मचारी के द्वारा बताया गया की 10:30 बजे का समय है लेकिन 11:00 बजे के पहले कोई भी कर्मचारी अधिकारी यहां नहीं पहुंचता है। जिसके बाद खबर चलाकर नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ को नपा कार्यालय की स्थितियों से अवगत करवाया कि कई लोग वहां पहुंचे भी हुए हैं अपने-अपने कामों को लेकर लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने चेंबर में मौजूद नहीं है। इस मामले पर संज्ञान लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ के द्वारा देर से आने वाले सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाते हुए अवैतनिक कर दिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा पत्र जारी करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का है कार्यालय समय पर उपस्थित होना है कार्यालय में समय पर उपस्थित न होने पर वेतन काट लिया जावेगा।

*इनका कहना है*

लिखित में देर से आने वाले कर्मचारियों की शिकायत नगरपालिका कोतमा में कीजिए, कार्यवाही की जायेगी।

*आर पी सोनी सयुक्त संचालक शहडोल*

पत्र जारी कर सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं।

*प्रभारी सीएमओ कोतमा ओमवती तिवारी*

जो भी कर्मचारी देर से आए हैं, उनकी अनुपस्थिति लगाई जा रही है।

*अजय सराफ अध्यक्ष नपा कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget