एसईसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार
*कलेक्टर सहित अधिकारी मौके पर पहुँचे, 2 दिन में होगा समस्या का समाधान आश्वासन पर हुआ मतदान*
शहड़ोल
शहड़ोल जिले के ग्राम पंचायत रामपुर के बेलिया गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार 2 घंटे के पश्चात जिले के पूरे अमला कलेक्टर सहित आला अधिकारी पहुंचे बेलिया गांव सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच किसान नेता सहित सभी लोगों ने मिलकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के द्वारा ग्रामीणों को समझाइस देकर सांत्वना दी गई बाद में कलेक्टर वंदना वैद्य के पहुंचने के पश्चात समस्याओं को सुना गया एसईसीएल के द्वारा की गई लापरवाही के कारण मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया जिसको लेकर काफी हलचल मच गई 1 घंटे के अंदर जिले के पूरा प्रशासन चुनाव अधिकारी सहित बेलिया गांव पहुंचकर ग्रामीणों से की बातचीत मतदान का अर्थ समझाते हुए लोकतंत्र का महापर्व है इसे पूर्ण करो दो दिवस के अंदर एसईसीएल ग्राम पंचायत बेलिया रामपुर और जिला प्रशासन बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा द्वारा बताया गया सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ होना था जिसको लेकर एसईसीएल के विरोध में लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया जिसको लेकर सर्वप्रथम थाना क्षेत्र अंतर्गत टी आई मौके पर पहुंचे गांव के ही ग्रामीण प्रमुख लोगों के साथ बातचीत करने का प्रयास किया नहीं मानने पर टीआई साहब के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों एवं चुनाव से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी तक बात गई 1 घंटे के अंदर पूरा प्रशासन पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समस्या के समाधान 48 घंटे के अंदर होगी मतदान प्रारम्भ करें तब जाकर ग्रामीणों ने कलेक्टर शहडोल जिंदाबाद नारे लगाते हुए मतदान प्रारंभ किया जिसको लेकर जिला प्रशासन निर्वाचन से जुड़े अधिकारी गण ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।