पडमनिया के जंगल में शिकार करते शिकारी को वन विभाग ने फन्दे सहित पकड़ा

पडमनिया के जंगल में शिकार करते शिकारी को वन विभाग ने फन्दे सहित पकड़ा


अनूपपुर

अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अहिरगवा के पडमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,42 ददरा जंगल में जहां आरोपी मनोज सिंह पिता लल्ला सिंह गोंड निवासी कुई को वन अधिकार पत्र प्राप्त है में कोदो,कुटकी के साथ अरहर की फसल लगाते हुए मोटरसाइकिल के एक्सीलेटर वायर को 10 स्थान में बांधकर जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल में फन्दा लगा रहा था तभी वन विभाग के मैदानी अमले को सूचना मिलने पर दल बनाकर शिकार के आरोपी मनोज सिंह को शिकार के लिए लगाए गए एक्सीलेटर वायर के फंदे,तीन नग सेंधा पेड़ के खूटा सहित गिरफ्तार किया गया तथा जप्ती एवं पंचनामा के साथ राजेंद्रग्राम न्यायालय में शिकारी को प्रस्तुत किया गया। 9 अक्टूबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बीट पडमनिया के ददरा जंगल कक्ष क्रमांक आर,एफ,42 में मनोज सिंह नामक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल के एक्सीलरेटर वायर को आपस में माला की तरह 10 नग फंसा कर जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल के बीच फंदा लगाया है जिसकी जानकारी वन मंडलाधिकारी अनूपपुर,उपवन मंडलाधिकारी राजेंद्रग्राम एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां को फोन से दिये जाने पर उनके निर्देश पर बीटगार्ड पडमनिया प्रीतम सिंह राणा,बीटगार्ड बड़ीतुम्मी रामगोपाल पाठक के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से शिकार का प्रयास कर रहे शिकारी मनोज सिंह को पकडते हुए जंगल में लगाए फंदे को जप्त करने बाद राजेंद्रग्राम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है मुखबिर की सूचना एवं वन विभाग के मैदानी की सक्रियता के कारण फिर एक बार वन्यपाणियों का शिकार होते-होते बच सका।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget