युवा सेना ने आतंकियों का फूंका पुतला, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, आतंकियों के मुर्दाबाद के लगे नारे

युवा सेना ने आतंकियों का फूंका पुतला, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, आतंकियों के मुर्दाबाद के लगे नारे


अनूपपुर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 , भारतीय इतिहास का वह काला दिन था, जिस दिन कायर आतंकियो ने मुंबई के ताज होटल मे पहुँच निहत्थे नागरिको पर हमला कर दिया , जिसमे कई मासूम नागरिको को अपनी जान गवानी पडी , मुंबई आतंकी हमले को आज 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक लोगो के जख्म हरे है, 26 नवंबर के उस खौफनाक मंजर को याद कर हर भारतीय नागरिक सहम उठता है , पाकिस्तान से आए आतंकियो की कायराना हरकत से इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की जान चली गई थी और 400 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए थे वही 26/11 की शाम पसान नगर पालिका क्षेत्र के भालूमाड़ा मजदूर चौक तिराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जहा उपस्थित भालूमाडा थाना के उपनिरीक्षक पूरन लिल्हारे, उपनिरीक्षक राघव बागरी ,आरक्षक करमजीत सिंह, आरक्षक ऋषि पासी ने युवा सेना के साथ दीपक जलाकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही नगर के क्षेत्रीय व्यापारी , क्षेत्रवासियो सहित प्रदेश युवा सेना के सभी सदस्य जिसने प्रमुख रुप से  पंकज कुमार पांडेय ,टोनू सिंह,वीर जी,कुंवर सिंह,बिलाल खान,अमित सिंह,रवि जयकर,राजेंद्र रौतेल,जिम्मी सिंह, नूर ,अरविंद मिश्रा,संजय सिंह,बृजभान सिंह, सैम खान,किशन तिवारी, कोदू मिश्रा,अल्काम,पीयूष सिंह राजपुताना , पुनीत तिवारी,रवि जयकर,मुकेश शर्मा,आफताब,शुभ सिंह,मोबिन अहमद,जावेद,विवेक तिवारी टुडू,कामता पटेल, आरिफ भाई,रोशन भाई ,भूपेश शर्मा,जितेंद्र केवट,राजेश केवट,सोनू खटीक,सिंकु भाई,इकरार, इंदु भाई,ललित पांडेय,महनवाज एवं क्षेत्र के समस्त जनमानस की उपस्थित मे पुष्प अर्पित ,आतंकवाद का पुतला जलाया गया साथ ही कैंडल जलाकर सभी शहीदो की याद मे दो मिनट का मौन रख भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget