वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है अवैध, थाना क्षेत्र में शराब, कबाड़, जुआँ, सट्टा जोरो पर

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है अवैध, थाना क्षेत्र में शराब, कबाड़, जुआँ, सट्टा जोरो पर

*नए थाना प्रभारी के आने के बाद अपराध बढ़ा, जिम्मेदार मौन कौन करेगा कार्यवाही*


अनूपपुर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में पुलिस कर रही है वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध तरीके से पैसे की वसूली चचाई का पुलिस थाना पहले से ही मशहूर है अपने कार्यशैली से चचाई में अभी आम बात हो गई है, कहीं जुआं का फड़, कबाड़, अवैध शराब जैसे गैर कानूनी कार्य खुलेआम हो रहे है अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिम्मेदार पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठा है। क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही हैं लेकिन चोरो का सुराग लगाने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अपराधी पुलिस को खुलेआम चैलेंज करते नजर आ रहे है। एक तरफ पुलिस प्रशासन महिला कानून व्यवस्था को सुरक्षित बताता है दूसरी तरफ वहां महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है इस थाना क्षेत्र में अभी कुछ दिन पहले एक घटना हो चुकी हैं। एक महिला के पेट में लात मार के 2 महीने  का गर्भपात हो गया था जिसकी सूचना चचाई थाने में महिला ने देना चाहा तो चचाई का पुलिस स्टाफ यह बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया की आवेदन दे दो  हम कार्रवाई कर देंगे लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर नहीं लिखेंगे उसके बाद उस महिला को एसपी साहब के पास जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी, तब चचाई पुलिस कार्रवाई करने के पर विवश हुआ ऐसी तमाम घटनाएं होती रहती है। जब कोई थाना में किसी ममामले पर आवेदन लेकर जाता हैं छोटा हो या बड़ा बस आवेदन लेकर मामले को ठंडा कर दिया जाता है कोई कार्यवाही नही की जाती हैं। थाना पर बैठे जिम्मेदार बोलते हैं हम एफ आई आर नहीं लिख सकते हमको ऊपर से आदेश नहीं है एफ आई आर लिखने में इन पुलिस वालों को तकलीफ होती है। पूरा पुलिस अमला अवैध रुपये की वसूली मे लगा रहता है अभी अभी बीते दिन पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान देखा गया कि राहगीरों को रोककर वाहन चेकिंग की जा रही है वाहन चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया की कुछ पुलिस वाले शराब के नशे में वाहनों की चेकिंग  कर रहे थे वहीं वाहनों की चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया कुछ पुलिस वाले अवैध तरीके से पैसा वसूली का खेल खेल रहे थे जिसके पास डॉक्यूमेंट लाइसेंस ना हो उनको पैसा लेकर छोड़ दिया जाता था और जो पैसा देने से मना करता था उनके खिलाफ चालान काट दिया जाता था। अभी कुछ माह पहले नए थाना प्रभारी एस पी शुक्ला ने चचाई थाना का कार्यभार ग्रहण किया है तब से जुआँ, कबाड़, सट्टा, शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है, थाना प्रभारी चचाई थाना को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रहे है। चचाई थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। आजकल आम आदमी भरोसा करें तो किस पर करें जब पुलिस ही नहीं सुनती तो कौन ध्यान देने वाला है। इस मामले की पूछताछ के लिए जब हमने दो उप निरीक्षक लालमणि से बात करने की कोशिश की तो वह भी अपना पल्ला झाड़ के वहां से निकल लिए बोले मैं कोई जवाब नहीं दे सकता।

*इस मामले की  पूछताछ के लिए जब हमने थाना प्रभारी चचाई को फोन लगाया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget