खाकी का ख़ौफ खत्म, चोरो के हौसले बुलंद, सूने घर का तोड़कर सामान किया पार किया
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलोनी मेन दुर्गा पंडाल के समीप निवासरत महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर गिरजा परस्ते के सुनने घर का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर से टीवी व अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई यह घटना तब घटित हुई जब सेक्टर सुपरवाइजर गिरिजा परस्ते 11 नवंबर 2023 को जमुना कॉलोनी से अपने निजी निवास डिंडोरी जिले के लिए चली गई थी और घर की रखवाली पास के रहने वाली एक महिला को दी थी लेकिन रखवाली करने वाली महिला केवल दिन में ही मकान की रखवाली कर रही थी रात में मकान खाली था और इसी का फायदा उठाकर आजा चोरों ने सामने के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखी टीवी तथा सामान की चोरी कर ली है। 12 नवंबर 2023 को सुबह जब रखवाली का जिम्मा ले रखी महिला साफ सफाई के लिए घर पर पहुंची तो ताला टूटा देखकर दंग रह गई जिसकी जानकारी आस पडोस के लोगों को दी गई और इसकी सूचना थाना भालूमाडा पुलिस को भी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है और चिंता का विषय बना हुआ है कि आखिर थाना भालू माडा पुलिस चोरों के खिलाफ कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है हाल ही में दिन दहाड़े जमुना कोऑपरेटिव बाजार से स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया उसका भी खुलासा आज तक पुलिस करने में नाकाम साबित रही। पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद है और एक बार फिर से घर का ताला तोड़कर चोरों ने दीवाली मनाने का कार्य किया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस ओर कार्यवाही की मांग की गई है जिससे कि बढ़ती चोरी की घटनाओं पर विराम लग सके।