मालगाड़ी ने स्कार्पियो को मारी टक्कर, वाहन चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर के रेलवे क्रासिंग लहसुई गांव वार्ड नंबर 13 में स्कॉर्पियो वाहन मालगाड़ी के चपेट में आ गई। स्कॉर्पियो वहां एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में कोयला सेंपलिंग विभाग में लगा हुआ था जो की वाहन चालक वाहन को लेकर के जमुना की ओर आ रहा था जहां लहसुई में वाहन चालक गाड़ी को रेलवे ट्रैक से निकलने का प्रयास करने लगा इतने में मालगाड़ी आ गई। और मालगाड़ी ने स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने से पहले वाहन चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। वाहन चिरमिरी का है जो की टेंडर पर लगा हुआ है। घटना की सूचना के पश्चात आरपीएफ अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए। अगर वाहन में लोग बैठे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।