अंधत्व से पीड़ित धामन सर्प का रेस्क्यू कर सर्पप्रहरियों ने उपचार करा जंगल में छोड़ा

अंधत्व से पीड़ित धामन सर्प का रेस्क्यू कर सर्पप्रहरियों ने उपचार करा जंगल में छोड़ा


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर के घर के पास उन्हीं के धान लगे खेत में एक लंबा सांप जो धामन (असमिया) प्रजाति का रहा है का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू किए गए धामन सर्प कमजोर एवं दोनों आंखों में सफेद परत होने पर जिला पशु चिकित्सालय ले जाकर परीक्षण कराए जाने पर चिकित्सकों ने कहा कि यह पूर्व से ही अंधत्व से पीड़ित है इस दौरान सर्प का उपचार किया गया जिसके स्वस्थ स्थिति में होने पर दूसरे दिन शाम को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक एक सामतपुर में निवासरत नगर पालिका परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष रामखेलावन राठौर में मंगलवार की दोपहर बताया कि उनके खेत में एक लंबा सा पीले रंग का सांप एक घंटे से एक ही स्थान पर बैठा है जिसकी सूचना पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल अपने सहयोगी सर्पप्रहरी छोटेलाल यादव के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि एक धामन प्रजाति का पीले रंग का 7 फीट के लगभग लंबा सांप जो ठंड के कारण कमजोर हो गया रहा के साथ दोनों आंखों में सफेद पन रहा है जिसे रेस्क्यू करने बाद उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अनूपपुर डॉ, ए,पी,पटेल को अवगत कराया जाने पर उनके द्वारा पशु चिकित्सालय में बुलाकर परीक्षण एवं उपचार कराने की बात करने पर ले जा कर परीक्षण कराया गया जिस पर धामन सांप के आंख में पुतली नहीं होने तथा बचपन से ही अंधत्व से पीड़ित होने की बात सामने आई इस दौरान उपचार बाद उसे सुरक्षित रखते हुए दूसरे दिन स्वस्थ होने की स्थिति में बुधवार की शाम स्वतंत्र विचरण हेतु वन क्षेत्र में छोड़ा गया। ज्ञातब्य है कि यह धामन सांप विगत एक माह के मध्य नगर के कोतमा मार्ग पर सूर्या होटल के आसपास मुख्य मार्ग में अक्सर दिखता रहा जिसे रेस्क्यू करने जाने के दौरान वापस खेत एवं झाड़ियो में छिप जाता रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget