3100 दिए जलाकर सिद्ध आश्रम समिति ने मनाई छोटी दीपावली का त्योहार

3100 दिए जलाकर सिद्ध आश्रम समिति ने मनाई छोटी दीपावली का त्योहार


अनूपपुर

कार्तिक शुक्ल पक्ष दीपावली के 10 वे  दिन बाद देव प्रबोधनी एकादशी और तुलसी विवाह को देवउठनी एकादशी का पर्व नगर सहित  कोयलांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे धूमधाम से मनाया गया, इस दिन से मांगलिक कार्यो की शुरुआत भी होती है।  देव उठनी ग्यारस पर मंदिरो व घरो मे भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा अर्चना की गई मण्डप मे शालिग्राम की प्रतिमा एवं तुलसी का पौधा रखकर उनका विवाह किया गया । मंदिरो मे व घरो मे गन्नो के मण्डप बना कर श्रद्धालू भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजन कर उन्हे बेर, चने की भाजी, आंवला सहित अन्य मौसमी फलो व सब्जियों के साथ पकवान का भोग अर्पित किया इसके बाद मण्डप की परिक्रमा करते हुए भगवान की विधिविधान से पूजा की गई। प्रबोधनी एकादषी के दिन शालिग्राम तुलसी व शंख का पूजन करने से विषेश पुण्य की प्राप्ति होती है। गोधूलि बेला मे तुलसी विवाह कराने का पुण्य लिया जाता है। पर्व पर घरो के सामने आकर्षक रंगोली सजाते हुये दीप मालाओ से घरो को रोशन किया गया  साथ ही बच्चो के द्वारा पटाखे जला कर खुशिया मनायी गई। पूरे अनूपपुर जिले में दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। सिंघाडा, गन्ना, सकला, मूंगफली का भोग लगाकर तुलसी विवाह कार्यक्रम सही मुहूर्त पर सम्पन्न हुआ। इसी उपलक्ष्य में सिद्ध आश्रम समिति खूंटाटोला द्वारा भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में समिति एवं क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा 3100 दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमे सभी ग्रामवासी एवम क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ में भजन कीर्तन एवम भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन होना एक अच्छी पहल हैं। इस कार्यक्रम क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम की चहुओर सराहना हो रही हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget