तेज रफ्तार कार ने किसान को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत, चालक महुआ फरार
शहड़ोल/केशवाही
शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में शुरू कर दी है। घटना शकार पुलिया की है। जहां किसान सीता शरण साइकिल से अपने खेत से घर जा रहा था। इस दौरान पुलिया के पास तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी किसान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव के पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद मृतक किसान के घर पर मातम पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस फरार कार चालक की खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश में जुट गई है।