लगातार हो रही हैं घटनाएं, अपराधियो के हौसले बुलंद, व्यापारी संघ ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में चोरी और ठगी की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में नगर के व्यापारी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी सिलसिले में व्यापारी संघ कोतमा ने थाना प्रभारी कोतमा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा के ज्ञापन के अनुसार, बीते महीने बिग मार्ट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इसके बावजूद आरोपियों पर पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा ही एक मामला कोतमा नगर के जनता प्रोविजन स्टोर में भी सामने आया जिसमें अभी तक पुलिस के एक्शन का इंतजार है।
तीन दिन पहले फूलचंद अग्रवाल नामक व्यापारी से अज्ञात आरोपियों ने 30 हजार की ठगी की। इस मामले में भी थाने में शिकायत की लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। वहीं 27 नवंबर को शालीमार किराना स्टोर के संचालक शफीक भाई के यहां डकैती का प्रयास किया गया इस पर भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा ने बताया कि यदि व्यापारियों के यहां हो रही चोरी पर जल्द ही कोतमा पुलिस के ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो व्यापारी संघ के बाजार बंद कर आंदोलन करेगा। व्यापारियों ने बताया कि लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों की वजह से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है।