दुर्घटना रोकने सड़क किनारे रखे ड्रम से युवक टकराया, घटना स्थल पर हुई मौत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क के किनारे रखे ड्रम से टकरा जाने से 40 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार, कोतमा के नेशनल हाईवे-43 बुरहानपुर के पास सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ड्रम रखा हुआ हैं। अनूपपुर की तरफ से अपने घर जा रहे 40 वर्षीय गया प्रसाद निवासी मंटोलिया सड़क के किनारे रखे ड्रम से अनियंत्रित होकर टकरा गए। इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।