शोषण के विरोध में कोयला मजदूर करेगी भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन शुरू -श्रीकांत शुक्ला
अनूपपुर/कोतमा
28 नवंबर2023 से क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसलिए जमुना कोतमा क्षेत्र के समस्त कोयला मजदूर सभा के सदस्यों से श्रीकांत शुक्ला ने आग्रह किया है की दिनांक 28 नवंबर। 2023 को अधिक से अधिक संख्या में महाप्रबंधक कार्यालय में उपस्थित होकर क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाए ताकि जमुना कोतमा क्षेत्र में प्रंबधन की मजदूर विरोधी नीतियों एवं श्रमिको का हो रहे शोषण के खिलाफ कोयला मजदूर सभा संघ सफल आंदोलन कर सके और आगे भी श्रमिको का शोषण कभी बर्दास्त नही करेगा एवं श्रमिक के सुख सुविधाओं की रक्षा हेतु प्रबंधन के विरूद्ध पूरी सक्ति के साथ संघर्ष करेगा इसमें सभी कोयला मजदूर सभा के सदस्यों का सहयोग जरूरी है।
संघ के द्वारा दिनांक 09 सितंबर 2023 को 33 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र दिया गया था जिसके लिए प्रबंधन द्वारा सैकड़ों बार कभी 3 दिन कभी 7 दिन में कर दिया जाएगा किंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्य जो नियम के तहत है (लीगल) है वह कार्य भी प्रबंधन द्वारा नही किया जा रहा है।
इसलिए संगठन अब विवश होकर दिनांक 28/11/2023 से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक भुख हड़ताल धरना प्रदर्शन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन करने के लिए बाध्य होगा अगर धरना प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की अशांति होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी क्षत्रिय कार्मिक प्रबंधक की होगी उपताशय की जानकारी श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र ने दी है।