रेहान खान घर लापता, पता चलने पर इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें
अनूपपुर
रेहान खान उम्र 14 वर्ष पिता नौसाद खान निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर जिनकी टायर की दुकान है जो 25 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजे घर से कही चला गया हैं अभी तक हर तरफ तलाश करने पर कही भी पता नही चल पाया है। रेहान खान की गुमसुदगी की शिकायत कोतवाली मेकर दी गयी हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई हैं। जल्द लापता किशोर की जानकारी मिलने की उम्मीद हैं। जिस किसी को इसके बारे मे पता चले तो नौशाद खान अनूपपुर के मोबाइल नंबर 8770129058, 9589155902 पर सम्पर्क करें या नजदीकी थाना में सूचित करें, पता बताने वाले या घर पहुचाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।