सड़क किनारे खड़े 02 मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर ने रौंदा, बाइक हुई चकनाचूर, मामला दर्ज
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 4 बराती में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इससे सड़क किनारे खड़े दोनों दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मामले की शिकायत अमरकंटक थाने में की गई तो पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस को वार्ड क्रमांक 4 बाराती निवासी घनश्याम सिंह सरथिया पिता प्रमोद सिंह (34) ने बताया कि वह अपनी बाइक एमपी 18 एमएम 6739 को सड़क किनारे खड़ी कर गंगावती की दुकान पर सामान खरीदने गया था। यहां गंगावती के रिश्तेदार बाबूराम कुशराम की बाइक एमपी 52 एमई 0996 खड़ी थी। प्रकाश दास पड़वार निवासी रनई कापा ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए दोनों बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। अमरकंटक थाने में दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 52 एए 2092 को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।