पटाखा व बारूद विक्रेता के घर पुलिस ने मारा छापा, आठ बोरी विस्फोटक जप्त, पूछताछ जारी
अनूपपुर
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और सर्विलांस टीम के द्वारा मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आ रही नफीस बस से बॉर्डर चेक पोस्ट पर 12 किलो विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद पुलिस चुनाव के मद्देनजर एलर्ट नजर आ रही हैं। कोतमा शहर में विस्फोटक रखने वालो पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दबिस देते हुए आठ बोरी विस्फोटक पदार्थ जप्त किया है।
कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक एक गांधी चौक निवासी राहुल अग्रवाल रिहायसी क्षेत्र में बारूद तथा पटाखे से संबंधित कारोबार किया जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि नफीस बस में दो बैग विस्फोटक पदार्थ के तार कोतमा से जुड़ने की बात कहीं जा रहीं थी, इसके बाद प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त टीम में एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीओपी कोतमा, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी कोतमा सहित पुलिस बल कोतमा के रिहायसी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा कारोबारी के निवास में छापामार कार्यवाई की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र छावनी में बदल गया, मौके पर संचालक राहुल अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए थाना ले गई। तथा घर के अंदर बने गोदाम की जांच की। पड़ोसियों ने बताया कि लंबे समय से पटाखे का कारोबार राहुल अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा था।