साहित्यिक संस्था कादम्बरी संस्था द्वारा सम्मानित हुए प्रेरणा के हिंदी प्रचारक
जबलपुर - संस्कारधानी जबलपुर की साहित्यिक संस्था कादम्बरी ने देश भर के 108 रचनाकारों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के हिंदी प्रचारक भी सम्मानित हुए।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही गौरव का विषय है कि प्रेरणा से जुड़े रचनाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है जो कि किसी संस्था के लिए सफलतम सोपान है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा से जुड़े रचनाकार साहित्य सृजन के साथ ही हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु अभियान में भी सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
कादम्बरी संस्था के सम्मान में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के डाॅ हरेंद्र हर्ष बुलंदशहर, डॉ विजयानन्द प्रयागराज, सुषमा वीरेंद्र खरे सिहोरा, ब्रम्हानंद तिवारी दिल्ली, बृंदावन राय सरल सागर को सम्मान मिला है।