एक दांत वाले हाथी ने जंगल में डाला डेरा, मचाया उत्पात, वन विभाग एलर्ट कर रहा निगरानी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज अंतर्गत धनगवां बीट में एक बार फिर मरवाही क्षेत्र से आए एक दांत वाले नर हाथी ने आज दूसरे दिन जंगल में डेरा जमाया हुआ है जो देर शाम-रात होने पर ग्रामीण द्वारा लगाए गए खेतों में धान की फसल को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से जंगल में जाकर ठहर कर आराम करता है,अकेला हाथी होने के कारण ग्रामीणों के भगाए जाने पर ग्रामीणों को दौड़ाने का प्रयास करता है हाथी के निगरानी एवं ग्रामीणों की सुरक्षा में वन विभाग का अमला लगा हुआ है। 16 नवंबर की रात मारवाही रेंज के शिवनी बीट के मालाडांड से गुजरनाला को पार कर उसी रास्ते से फिर से जैतहरी रेंज के चोलना बीट अंतर्गत चोलना गांव में पहुंचकर विचरण करता हुआ देर रात बचहाटोला एवं कुकुरगोड़ा गांव के अनेकों मोहल्ले में ग्रामीणों द्वारा खेतों में लगाई गई धान की फसल को अपना आहार बनाते हुए शुक्रवार की सुबह धनगवां के कक्ष क,आर,एफ, 337 में पहुंचकर पूरे दिन विश्राम करने बाद देर रात जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव एवं कुकुरगोड़ा के मध्य खेतों में लगी धान की फसल को खाते हुए करियापानी बांध में नहाने बाद वन विभाग के वृक्षारोपण की बाउंड्री वॉल के तार को तोड़ कर शनिवार की सुबह फिर से धनगवां के जंगल में जाकर दिन में विश्राम कर रहा है। हाथियों के विचरण पर निरंतर रात भर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को एकलौते हाथी के पीछे या नजदीक में न जाने जंगल वह गांव के मध्य अलग बने घरों में ना रहने की सलाह दी,इस दौरान शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के ग्रामीण बलकू पिता भोदवा कोल जो गांव एवं जंगल के बीच कच्चा घर बनाकर परिवार सहित निवास करता है कि घर के समीप हाथी के विचरण होने पर मुख्य कार्यपद अधिकारी जैतहरी बी,एम,मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव पुष्पेंद्र पांडे को सूचना देकर उनके द्वारा बलकू कोल के परिवार को बीच जंगल स्थित घर से सुरक्षित निकालकर बीच गांव में ठहराया गया जिससे एक परिवार की जानमाल की रक्षा हो सकी।