श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क निर्माण में कर रही है लीपापोती शासन प्रशासन को दिखा रहा है ठेंगा

श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क निर्माण में कर रही है लीपापोती शासन प्रशासन को दिखा रहा है ठेंगा

*मामला अमरकंटक,व्यंकटनगर,जैतहरी रोड से सुलखारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण का, लापरवाह ठेकेदार पर कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

लोग राजनीति और समाजसेवी का चोला पहनकर शासन को किस तरह से कलंकित करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में देखने को मिलता है,जिले के बिजुरी नगर के उद्योगपति खेड़िया परिवार के लोग समाज सेवा का चोला पहनकर निर्माण कार्यों में लीपापोती कर शासन प्रशासन आम जनता व जनप्रतिनिधियों को किस तरह से कलंकित करते हैं इनके द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क व पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में देखने को मिलता है।जबकि सड़क निर्माण के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जरूरत के आधार पर पर्याप्त राशि दी जाती है निर्धारित मापदंड के  साथ समय सीमा में बेहतर कार्य किए जाने का बाकायदा एग्रीमेंट होता है, लेकिन समाजसेवी बिजुरी नगर के खेड़िया परिवार श्री राम कंट्रक्शन कंपनी द्वारा शासन प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण कार्य करते हुए शासन प्रशासन एवं आम जनता की तेरही की जाती है जिसके चलते सड़क बनते ही दूसरे छोर से सड़क टूटने लगती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत शासन द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत अनूपपुर जिले के विधान सभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ तहसील जैतहरी अंतर्गत अमरकंटक जैतहरी वेंकट नगर रोड से सुलखारी तक लगभग 10.150 किलोमीटर की सड़क बनाया जाना था। कार्य आदेश दिनांक 27/ 3 /2018 को हुआ था ,संधारण प्रारंभ होने का दिनांक 5/ 10/2019 रहा। जानकारी मिली है कि पैकेज क्रमांक एमपी 46602 ,लागत 336 .26 लाख, लागत रुपए 23.90, कार्य पूर्णता दिनांक 4/ 10/ 2019, संधारण पूर्णता दिनांक 4 /10/.2024 दिखाया गया है। इस 10 किलोमीटर की दूरी में वीटी सड़क 7.2 किलोमीटर, सीसी सड़क 2.950 किलोमीटर, पुलिया 2 नग, रेलिंग के साथ बनाना था लेकिन श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नहीं बनाया गया है। इतना ही नहीं जैतहरी विकासखंड के ग्राम खोड़री, सुलखारी, भैनाडोगरी, पोडी़ क्षेत्र के लोगों की माने तो यह सड़क बनते बनते टूट गई थी, भैनाडोंगरी के पास एक नाला है वहां पर ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया है जो निर्धारित मापदंड के अनुसार उस पुलिया में समतलीकरण नहीं किया गया है जिसके चलते आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इतना ही नहीं इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, डामर का पूरा लेप धूल बनकर उड़ गया है ,इस रोड में गड्ढे होने के चलते लोगों का यात्रा करना मुश्किल है। श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी खेडिया बिजुरी द्वारा निर्धारित मापदंड को ठेंगा दिखाकर सड़क निर्माण का कार्य किया गया है। बताया गया है कि निर्माण एजेंसी को घास एवं झाड़ियां को काटना, रेनकट में सुधार, सोल्डर का संधारण, पार्ट हॉल भरना, सड़क किनारे नालियों का संधारण, पुल पुलियों में लगी रेलिंग की पुताई जैसे कार्यों को महत्व देना है लेकिन श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी सभी शर्तों की धज्जियां उड़ा रहा है,जिसके चलते शासन प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, जहां बदनाम हो रहे हैं वहीं आम जनता इस घटिया सड़क के चलते त्रस्त है। बताया गया है कि श्री राम कंट्रक्शन कंपनी अनूपपुर जिले के तहसील अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ ,जैतहरी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ दर्जनों शहरी क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य किया है, अधिकतर सभी सड़के मापदंड के विपरीत गुणवत्ता को ठेका दिखाकर निर्माण कार्य कराया गया है, जिसके चलते जहां शासन के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है वहीं आम जनता का मुख्य मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है ,जबकि यह खेड़िया परिवार एवं श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी निर्माण कार्यों के नाम पर सबसे बड़ा ठेकेदार माना जाता है, लेकिन घटिया कार्य करके शासन प्रशासन को बदनाम करने में तुला है। जिले के तहसील पुष्पराजगढ़ ,अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए लोगों ने शासन प्रशासन जिले के संवेदनशील कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मांग की हैं कि श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी द्वारा निर्माण की गई सड़कों की जांच कर कर दोषी जनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

*इनका कहना है*

शिकायत मिलने पर सही रूप से कार्य करने हेतु हमने ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया।

सुदेश कुमार, महाप्रबंधक, पीएमजीएसवाई

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget