अज्ञात वाहन से टकराने से मादा चीतल की मौत, हुआ दाह संस्कार
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से 18 ककिलोमीटर दूर पर स्थित किरर घाट में अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह कुचलने पर एक मादा चीतल की मौत हो गई जिसकी सूचना एक राहगीर द्वारा दिए जाने पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया।
अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य की किरर बीट के किरर गांव में वनचौकी के समीप कक्ष क्रमांक पी,एफ,382 मे राजेंद्रग्राम से शहडोल की ओर जा रहे अज्ञात वाहन से टकराने पर खेतो से आहार खा कर जंगल की ओर जा रहे वन्यप्राणी मादा चीतल जो दो वर्ष की बुरी तरह कुचलने से मौत हो गई। सड़क मार्ग से राजेंद्रग्राम निवासी प्रमोद शर्मा जो परिवार के साथ जा रहे थे ने मादा चीतल को मृत स्थिति में रोड मे पड़ा देखने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को सूचना दिए, उसके बाद वन विभाग किरर के कर्मचारियों को सूचित करते हुए स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे इस दौरान मृत मादा चीतल के शव का पंचनामा एवं पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश चन्द्र दीक्षित एवं उनके सहायक संतकुमार श्याम के द्वारा शव विच्छेदन की कार्यवाही की गई मृत मादा चीतल को पूरे सम्मान के साथ कफन,फूल अर्पित करते हुए प्रभारी एस,डी,ओ,वन अनूपपुर बादसाह रावत,तहसीलदार अनूपपुर गौरीशंकर शर्मा,वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह,परिक्षेत्र सहायक किरर देवेंद्र कुमार पांडे,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वनरक्षक किरर हरिशंकर महरा, मो. रहीस खान,वनचौकी किरर के वन कर्मचारियो एवं सुरक्षाश्रमिको की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।