मतदान पर्ची बांटते बीएलओ के साथ मारपीट कर कपड़े व पर्ची फाड़े, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर/करण पठार
अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत बीएलओ के साथ मारपीट की गई है। मतदाता पर्ची को लेकर बीएलओ के साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत बीएलओ ने करनपठार थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
ओम प्रकाश तिवारी पिता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्राथमिक शाला गिजरी में पदस्थ हूं तथा बीएलओ का कार्य करता हूं। मतदान पर्ची वितरण कर रहा था, तभी हीरा सिहं पिता सोर सिंह गोंड निवासी गिजरी द्वारा पर्ची वितरण करते समय पर्ची का थैला छुड़ा लिया तथा रुपए की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर मारपीट करने लगा तथा पर्ची फाड़ दी। हीरा सिंह ने बीएलओ के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए । बीएलओ के साथ मारपीट होने पर गांव के ही सुकुम सिंह ने बीच बचाव किया। मारपीट से बीएलओ के सिर में चोट आई है। जिसकी शिकायत बीएलओ ने करनपठार थाने की है।