फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
अनूपपुर/भालूमाड़ा
जिले के थाना भालूमाडा पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें प्रमुख रूप से अहम भूमिका थाना भालुमाडा प्रधान आरक्षक ब्रिजेश सिंह आरक्षक संजय वर्मा ,ऋषि पासी प्रधान आरक्षक अंजली ने मनोज उर्फ छोटू पिता राम प्रताप साहू उम्र 29 वर्ष निवासी श्रमिक नगर कोतमा से स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय भेजा गया।