हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम के पक्ष में मांगा जनता का आशीर्वाद*
अनूपपुर
हम सरकार नहीं परिवार चलते हैं भांजे भांजियों, बेटा बेटियों, बुजुर्गों, माता बहनों का भैया हूं ,कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने आज तक एक पैसा नहीं दिया ,जिसके दिल में प्यार है वही चिंता करता है, बहनों को कभी पैसों की जरूरत पड़ जाए तो उन्हें हाथ फैलाना पड़ता था हमने भाई होने का फर्ज निभाया है 1000 से शुरुआत की और 1250 रुपए अभी दे रहा हूं आगे इस राशि को बढ़ाकर ₹3000 करने के साथ ही प्रत्येक महिला को लखपति बनाने का कार्य तमाम योजनाओं के माध्यम से करूंगा अभी एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाडली बहन का लाभ मिल रहा है जो महिलाएं शेष बची हैं उन्हें भी चुनाव के बाद इस योजना से जोड़ा जाएगा और लाभ दिया जाएगा हमने स्वास्थ्य, शिक्षा ,सड़क ,बिजली ,पानी के साथ गरीब किसानों की चिंता की और सबके सम्मान में कार्य करने का प्रयास किया है उक्त बातें प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 1 नवंबर 2023 को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लीला टोला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं गई।
*मेरा श्राद्ध कांग्रेसी क्या करेंगे मैं राख के ढेर से जिंदा हो जाऊंगा*
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत लीला टोला में भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम के पक्ष में जनता का आशीर्वाद मांगने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी मेरा श्राद्ध कर रहे हैं शायद उन्हें पता नहीं कि मैं राख के ढेर से भी जिंदा हो जाऊंगा उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हमने हीरा खोज कर निकाला है हीरा जीतेगा तो भाजपा की सरकार बनेगी, यदि कांग्रेस जीती तो सभी योजनाएं बंद कर देगी जैसे कि पूर्व में कमलनाथ की सरकार ने किया था अनेक योजनाओं को बंद करके जनता के साथ विश्वास घात किया।
*लीला टोला में खुलेगा हायर सेकंडरी और महाविद्यालय*
ग्राम पंचायत लीला टोला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की ग्राम पंचायत लीला टोला में हायर सेकेंडरी खोलने के साथ ही महाविद्यालय भी बच्चों के भविष्य के लिए खोला जाएगा इसके साथ ही ग्राम पंचायत सरई में भी जनता के मंसा के अनुरूप विद्यालय खोले जाएंगे साथी युवाओं के खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए योजना बनाकर फुटबॉल खेल मैदान के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देने का तमाम योजनाओं के माध्यम से काम किया जाएगा।
*मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत*
चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिला चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश की विधायिका श्रीमती मनीषा अनुरागी भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम आधा राम बैस संयोजक नवल नायक प्रभारी सतीश तिवारी तथा भाजपा के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षो के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में कांग्रेस के अनूपपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई