महिला के पेट के पित्ताशय का किया गया सफल ऑपरेशन करके बचाई जान

महिला के पेट के पित्ताशय का किया गया सफल ऑपरेशन करके बचाई जान


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्जन एवं उनकी टीम  द्वारा विगत 6 माह से पेट दर्द से पीड़ित महिला के पेट से पित्ताशय की थैली का सफल ऑपरेशन किया जिससे उसकी जान बच सकी इस तरह का ऑपरेशन मध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में पहली बार किए जाने का दावा किया जा रहा है। अनूपपुर जिले के फुनगा गांव के निवासी पुरुषोत्तम गुप्ता की 26 वर्षीय पत्नी श्रीमती खुशबू गुप्ता के पेट में विगत 6 माह से दर्द एवं अनेक तरह की बीमारी से पीड़ित रही जिसका दो माह पूर्व जिला चिकित्सालय में डॉ कौशिक  द्वारा विभिन्न तरह के परीक्षण दौरान पित्ताशय में परेशानी होने की बात सामने आने पर दवाइयों के माध्यम से ठीक करने का प्रयास किया गया फिर भी महिला की समस्या का समाधान नहीं होने पर पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कर सर्जरी विभाग के चिकित्सक कौशिक साकेत के नेतृत्व में निश्चेतना डां किरण कौशिक, डां प्रीति कुमरे,नर्सिंग आंफीसर नीना खेस, प्रिया प्रजापति, केशर सिंह, टेकाम सिंह, दिनेश सिंह, महाशक्ति, मनीषा बैगा की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक पित्ताशय की थैली का ऑपरेशन किया गया जिसके बाद महिला स्वस्थ्य एवं उपचार रत भर्ती है। इस तरह के बीमारी की महिला की पहचान प्रथम बार होने पर चिकित्सकों द्वारा साहस जुटा कर सफलता प्राप्त की है, ऑपरेशन को सफल बनाने में न्यू लाइफ हॉस्पिटल अनूपपुर द्वारा निशुल्क रूप से ऑपरेशन के महत्वपूर्ण उपकरण प्रदान किए गए। पीडिता के पति पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के पेट की बीमारी से विगत 6 माह से उपचार कराते-कराते परेशान रहा है लेकिन जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सर्जन डॉ,कौशिक को दिखाए जाने तथा उनके द्वारा निरंतर किया जा रहे प्रयास एवं ऑपरेशन से पत्नी का उपचार हो सका जो वर्तमान समय उपचाररत स्वस्थ स्थिति में भर्ती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget