हाथी ने घर में की तोड़फोड़ मलवे में दबा बालक, मां को भी आयी चोट, वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त
अनूपपुर
अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील एवं रेंज अंतर्गत चोलना गांव में विगत रात एक दांत वाला नर हाथी जो निकट तीन दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही रेंज से अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर निरंतर विचरण कर रहा था के द्वारा शनिवार एवं रविवार की मध्य रात्रि धनगवां बीट के जंगल से निकल कर चोई,कुकुरगोड़ा होते हुए कुकुरगोड़ा के कछराटोला में वापस लौटते समय एक घर में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे देशी शराब को पीने बाद मदमस्त हो कर हाथी ने देर रात चोलना गांव में उत्पाद मचाते हुए एक कच्चे घर में तोड़फोड़ की जिससे देर रात घर में अंदर सो रहे मां-बेटा पर दीवाल का मलवा गिरने से आठ वर्ष का बालक मलवा में दब गया हल्ला करने पर पिता एवं पड़ोसियों द्वारा बालक को मलबे से बाहर निकाला घटना के दौरान मां को भी मलवे से निकले ईट के ढेर से चोट आने की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की प्रमुख पदाधिकारी अनिल गुप्ता द्वारा एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी बुलवाकर ड्यूटी डॉक्टर से उपचार कराया जिससे दोनों की जान बच सकी वही एक अकेला दांत का नर हाथी चोलना से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में विचरण करते हुए चला गया, हाथी ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव से होता हुआ कुकुरगोड़ा पंचायत के कछराटोला निवासी गुलाब सिंह के कच्चे मकान को दो-तीन स्थानों से तोड़ते हुए घर के अंदर रखा धान की फसल के साथ दो अलग-अलग प्लास्टिक के बड़े डिब्बे में रखें देसी शराब को पीने बाद मदमस्त तरीके से कुकुरगोड़ा के विभिन्न टोला-मोहल्ला से पड़ोस के बचहाटोला में पहुंचकर जंगल में घुस गया। हाथी द्वारा किए गए गंभीर घटना की पर वन विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी घायलो के पास न पहुंचने एवं उनके उपचार की कोई व्यवस्था न करने से भारी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है ग्रामीण जन विगत एक वर्ष से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से आ रहे हाथियों के समूह के आने एवं आम जनों के खेत-बाडी, फसल,मकान नुकसान करने से निरंतर परेशान है।