खलियान में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौके पर हुई मौत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी नगर के बंजारीटोला में शनिवार-रविवार की मध्य रात किसान के खलिहान में धान की करही को साफ करने का काम कर लौट रहे ट्रैक्टर की बंजारी तालाब में अनियंत्रित होने पर पलट गया जिससे 35 वर्षीय चालक विष्णु पिता कल्लू बैगा की स्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर जैतहरी थाना की पुलिस द्वारा मृतक एवं घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही कर सी,एच,सी,जैतहरी में ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की इस दौरान बताया गया कि ट्रैक्टर चालक विष्णु बैगा शनिवार की रात सुखलाल भरिया का ट्रैक्टर लेकर बंजारीटोला स्थित रामू राठौर के खलिहान में रखें धान को साफ करने के लिए गया रहा जहां काम करने बाद देर रात बंजारी तालाब हो कर वापस लौट रहा था तभी बंजारीतालाब के मेढ में अचानक अनियंत्रित होने पर ट्रैक्टर इंजन पलट गया जिससे चालक की स्थल पर ही मौत हो गई रही।