गांव में गौशाला में बंधी गाय का अज्ञात वन्यप्राणी ने शिकार कर उतारा मौत के घाट
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज अंतर्गत चोलना बीट के चोई गांव में विगत रात एक किसान के घर के पीछे गौशाला में बंधी एक गाय पर अज्ञात वन्यप्राणी ने हमला कर मृत करने बाद गर्दन का मांस को खा कर जंगल की ओर चला गया जिसकी सूचना सुबह किसान को उठ कर देखने दौरान पता चलने पर उसके द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई जिस पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। गांव चोई के वार्ड नंबर 18 में रहने वाले गिरजाशंकर पिता राधिका प्रसाद पांडे के घर के पीछे गौशाला में पांच मवेशी बंधे थे, एक अज्ञात वन्यप्राणी द्वारा गाय पर हमला कर गर्दन का मांस नोच कर खाने बाद वापस जंगल की ओर चला गया घटना की जानकारी किसान के परिजनों को बुधवार की सुबह 6 बजे उठ कर बाड़ी की ओर जाते समय गौशाला में मृत पड़ी गाय को देखकर ग्रामीण से चर्चा बाद पशु मालिक ने चोलना बीट के वनरक्षक चरण सिंह सूर्यवंशी को घटना की जानकारी दी जिस पर वनरक्षक चरण सिंह सूर्यवंशी,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति एवं परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा के निर्देशानुसार घटनास्थल पर पहुंचकर मृत मवेशी के शव का पंचनामा कर पशुमालिक का बयान दर्ज किया तथा पशुमालिक के बाड़ी में सब्जी लगाने के लिए बनाए गए पलिया में चलने के दौरान बने वन्यप्राणी के पैरों के निशान का नाप करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी ने पशु मालिक के आवेदन अनुसार पशु चिकित्साधिकारी जैतहरी को मृत मवेशी के शव का शव विच्छेदन करने हेतु पत्र जारी किया। घटना की बात से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है वही वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति द्वारा वन्यप्राणी के पहचान हेतु जांच के निर्देश दिए हैं।