विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने सीमा सुरक्षा बल व पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने सीमा सुरक्षा बल व पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


अनूपपुर

विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सीमा सुरक्षा बल की बटालियन सहित कोतमा अनुभाग की राजनगर, बिजुरी, कोतमा,  भालूमाड़ा, फुनगा पुलिस ने कोतमा नगर के मंगल भवन से बस स्टैंड होते हुए मुखर्जी चौक, वीडियो मोड़, भारती लाज, आजाद चौक, गांधी चौक से स्टेशन चौक, टाकीज रोड से अटल चौपाटी होते हुए लहसुई गांव लहसुई कैम्प गोविंदा कालरी, भालूमाड़ा जमुना, पसान नगर पालिका के मुख्य मार्गाे में फ्लैग मार्च कर शांति का संदेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार के निर्देशन में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से चुनाव कराने का संदेष दिया गया। कोतमा, बिजुरी,राजनगर,भालूमाड़ा, फुनगा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वी पी सिंह, कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह, बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उइके,राजनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन,भालूमाड़ा थाना प्रभारी, रामकुमार धारियां,फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक, सहित कोतमा अनुभाग के समस्त थानों से पुलिस बल फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे। फ्लैग मार्ग के दौरान अनुविभागीय अधिकारी वीपी सिंह ने आम जनता से भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र के महायज्ञ के निर्वाचन में सहभागिता निभाने व बिना किसी भय व बिना किसी दबाव के निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget