शांति कुटी में भागवत कथा प्रारंभ, गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

शांति कुटी में भागवत कथा प्रारंभ, गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

*व्यास पीठ पर विराजेगी लुधियाना की विवेक भारती*


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में प्रारंभ साप्ताहिक भागवत कथा 21 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक चलेगा । अंतिम दिवस हवन पूजन के बाद भंडारा के साथ समाप्त होगा। शांति कुटी आश्रम के महंत रामभुषण दास जी महाराज ने बताया की विवेक धाम मंदिर लुधियाना (पंजाब) से पधारीं कथा व्यास पीठ पर विराजमान होंगी स्वामी विवेक भारती जी महाराज इनकी शिष्या स्वामी स्मृति भारती जी । साथ ही लगभग 200 श्रोता पधारकर साप्ताहिक भागवत कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे । कथा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक रोजाना संगीतमय कथा का आनंद व पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है । 

आज मंगलवार सायं 4 बजे शांति कुटी आश्रम से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा , भागवत पुराण माथे में रख पद यात्रा करते हुए नगर के बीचों बीच चलकर मां नर्मदा मंदिर पहुंच उद्गम स्थल पर मुख्य नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी द्वारा भागवत पुराण कापूजन अर्चन करवाकर मां नर्मदा आरती पश्चात कलश में जलभर कर नर्मदा दर्शन पश्चात प्रांगण परिक्रमा कर वापस नगर भ्रमण करते हुए वापस शांति कुटी पहुंच कलश स्थापना बाद भागवत कथा प्रारंभ हुआ।लुधियाना से पधारीं कथा के यजमान श्रीमति शबनम गुप्ता व कमलेश बंसल । कथा में पधारे लगभग श्रोता महिलाए है जो संगीतमय भागवत कथा का रसपान करेंगी । कथा व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी विवेक भारती जी महाराज (माता जी) के मुखारबिंद से साप्ताहिक संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया जायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget