स्कूलों में के समय में हुआ गया बदलाव जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आदेश
अनूपपुर
लगातार 2 दिन से बदलते मौसम से जिले में बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को राहत दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने आदेश जारी कर नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की सभी शालाओं का संचालन 9 बजे के बाद करने का आदेश दिया गया है।
नवंबर महीना खत्म होने से पहले मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। अनूपपुर में लगातार तापमान गिर रहा है और इसकी वजह से स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। बढ़ते ठंड को देखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने जिले में संचालित सभी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव करते हुए बुधवार 29 नवंबर से प्रातः 9 बजे से स्कूल संचालक दिए गए हैं।