ऑनलाइन शॉपिंग में महिला के साथ लाखो रुपये की हुई ठगी, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत महिला ने बिजुरी थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वंदना सोनी (29) पति योगेंद्र सोनी निवासी माइन्स कॉलोनी ने पिछले दिनों एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 343 रुपए कीमत का एक आर्टिफिशियल लॉकेट ऑर्डर किया था। जो पसंद नहीं आने पर उन्होंने वापस कर दिया। लॉकेट वापस करने के बाद भी उन्हें कंपनी द्वारा पैसे वापस नहीं किए गए।
इसके बाद महिला ने इंटरनेट से कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकालकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को प्ले स्टोर में एवीवीए डेस्क एप डाउनलोड कर अकाउंट बैलेंस चेक करने को कहा। एप डाउनलोड कर अकाउंट बैलेंस चेक करने पर महिला को रिफंड तो नहीं मिला। बल्कि महिला के यूनियन बैंक तथा स्टेट बैंक के खाते से 1 लाख 74 हजार 73 रुपए निकाल लिए। इसके बाद महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी की। जिसकी शिकायत महिला ने बिजुरी पुलिस थाने में जाकर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।