कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के समर्थन में बदरा में कांग्रेस का डोर टू डोर प्रचार शुरू
अनूपपुर
जमुना कोतमा 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जहां एक और चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है वहीं दूसरी ओर दो प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने अपना-अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है इसी कड़ी में अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रमेश सिंह के समर्थन में आज दिनांक 5 नवंबर 2023 को ग्राम बदरा में कांग्रेस के लोगों द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया गया प्रमुख रूप से जनसंपर्क करने वालों में रामखेलावन पांडे रवि भारती अमित तिवारी दुर्गा प्रसाद रविदास बालकरण धनीराम पंकज शुक्ला अमोल दास संजय चौधरी हरीश चौधरी सोहनलाल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।