उप स्वास्थ केंद्र के बाहर लटक रहा है ताला मरीज इलाज कराने के लिए काट रहे है चक्कर
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत धुरवासिन में लाखो रुपए की लागत से बना उप स्वास्थ केंद्र जहा पर गांव के मरीजो को समुचित लाभ मिलना था मगर ऐसा होते नहीं दिख रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के मरीजो को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। धुरवासीन उप स्वास्थ केंद्र के बाहर कई दिनों से ताला लटक रहा है। मरीज अस्पताल इलाज करवाने तो आते हैं मगर अस्पताल बन्द होने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ता हैं। ऐसे में मरीज झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाने को मजबूर होते है, और झोलाछाप डॉक्टर गरीब मरीजो से हजारों रुपये दवाई व इलाज के नाम पर लूट लेते है। और इलाज भी सही तरीके से नही करते हैं। सरकार द्वारा गांव गांव उप स्वास्थ्य केंद्र खोलकर बिल्डिंग दवाई व स्टाफ पर लाखों रुपए खर्च करती हैं, मगर योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन न होने के कारण लोगो को लाभ नही मिल पा रहा है। सही समय पर मरीजो को इलाज न मिलने से लोगो की जान चली जाती है। जिम्मेदारो की लापरवाही के कारण कई उप स्वास्थ्य केंद्र में यह नजारा देखने को मिल जाता है। आखिर किसकी लापरवाही के कारण स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटक रहा हैं। इस तरह कागजो पर खानापूर्ति हो रही हैं, लापरवाहो पर कब कर कारवाही होगी यह कह पाना मुश्किल है।