भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सेक्टर देवगवाँ के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ
अनूपपुर/ कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्रमांक 86 के अंतर्गत विधानसभा सेक्टर देवगंवा में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। सुधाकर द्विवेदी ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया और भाजपा कोतमा प्रत्याशी का समर्थन किया, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के द्वारा पार्टी का अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। भाजपा कार्यालय उद्घाटन के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, चुनाव प्रभारी रामलाल रौतेल, विधानसभा संयोजक अखिलेश द्विवेदी, विधानसभा कोतमा भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल, विधानसभा विस्तारक शिवकुमार त्रिपाठी, देखरेख में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, मुकेश जैन, तरुण शर्मा, पुरुषोत्तम देवानी, मंडल अध्यक्ष मुरली गौतम, मुनेश्वर पांडे, सेक्टर प्रभारी के के सोनी, नागेंद्र सिंह, प्रवीण पांडे, प्रेम निवास, नागेंद्र त्रिपाठी व सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ।