मंत्री जी के साथ महिला की प्यार भारी बाते, स्कूटी देने का वादा, तबादला कराने का रुपए लिए
अनूपपुर
विधानसभा अनूपपुर के विधायक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भाजपा के प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह फिर एक बार सुर्खियों मे हैं और विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी का एक महिला के साथ मोबाइल पर प्यार भरी बाते करने का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री जी के साथ एक महिला प्यार भरी बाते करते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी महिला को नई स्कूटी भी खरीद कर देने को बोल रहे है इसके अलावा किसी कर्मचारी का स्थानांतरण करने के लिए महिला रुपये लेकर मंत्री से मिलकर देने की बात कर रही है। पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हैं उसके बाद भी रुपये लेकर स्थानांतरण करने का मामला रिश्वत लेकर काम करना कही न कही आचार संहिता का उल्लंघन हैं। इस ऑडियो में कितनी सच्चाई हैं इसकीं पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नही करता है। यह ऑडियो हमारे पास सुरक्षित हैं। न्यूज़ में शेयर नही की जा सकती है।
*वीडियो खबर*