माँ नर्मदा इंड्रस्टीज पोल फैक्ट्री बिना स्टीमेट वर्कऑर्डर के लगाया ट्रांसफार्मर

माँ नर्मदा इंड्रस्टीज पोल फैक्ट्री बिना स्टीमेट वर्कऑर्डर के लगाया ट्रांसफार्मर


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में बिजली  विभाग के कुछ अधिकारी अपने कारनामों से पूरे जिले का नाम खराब करने में लगे हैं।जिनके कारनामो की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो से कई बार की जा चुकी है परन्तु बेलगाम अधिकारी है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा लगता है की बिजली बिभाग के अधिकारीयों ने आँख बंद कर इन्हे भ्रष्टाचार हेतु खुली छूट प्रदान कर दी गई है ,इनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार ताज़ा मामला है अनूपपुर उपसंभाग  के चचाई वितरण केंद्र  का जहां इस बार अनूपपुर के सहायक अभियंता ने अपने पद का ऐसा दुरुपयोग किया कि  बिना स्टीमेट, बिना वर्क आर्डर ,बिना सुपर वीज़न चार्ज विभाग को जमा करवाए , मेडियारास स्थित माँ नर्मदा इंड्रस्टीज पोल फैक्ट्री में सारे नियम कानून को ताक में रखते हुए ट्रांसफार्मर लगवा कर कार्य पूरा कर दिया गया । साथ ही विद्युत सामग्री और ट्रांसफार्मर भी अधिकारी की मेहरबानी से उपलब्ध करा कर संस्थापन का कार्य करवाया गया। आखिर इस नई फक्ट्री के संचालक कौन हैं और अनूपपुर के सहायक अभियंता जीतेन्द्र गुप्ता की मेहरबानी इन पर इतनी ज्यादा क्यों है यह जांच का विषय है। जानकारी मिली है कि सहायक अभियंता के पद पर रहते हुए ही जितेंद्र गुप्ता  के खिलाफ पहले भी अनियमितता, अवैध वसूली पैसे लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती करना और भ्रष्टाचार सम्बंधित शिकायतें सी ऍम डी, मुख्या अभियंता ,और अधीक्षण अभियंता को  की जा चुकी हैं। जिस पर जांच होना अभी  बाकि है।

*इनका कहना है*

मेरी जानकारी में नही है मैं इसे चेक करवा लेता हूं

 *राजेश अमपुरी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अनुपपुर* 

यह ट्रांसफार्मर एस एल पी योजना के तहत नियमानुशार लगवाया गया है जिसमे 10 किलो वाट तक का कनेक्शन सरकार की तरफ से ट्रांसफार्मर लगा कर दिया जाता है।

*यूके गुप्ता कनिष्ठ अभियंता चाचाई*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget