चेकिंग के दौरान नफीस बस में बैग में मिला विस्फोटक, पुलिस व स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने किया जप्त
अनूपपुर
अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा नफीस बस नम्बर एम पी 18 पी 0425 जो शहडोल से चल कर मनेंद्रगढ़ को जाती हैं बस में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक बैग संगदिग्घ हालात में जप्त किया है। जिसे चेक किया गया तो चेक़ करने पर बारूद व रस्सी व संदिग्घ समान मिला पूछताछ करने पर पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा भागने की फिराक में था आरोपी पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ा है और रामनगर थाने ले जाकर पूछताछ की जा रहीं है बारूद को किनारे रखा गया है और बम निरोधक दस्ता के आने का इंतजार है तभी सही पाता चल पाएगा की इसका उपयोग किस प्रकार के विस्फोट में किया जाता है और इसकी मात्रा कितनी है।